PAWNI PANDEY, TARANNUM MALIK, SHAHID MALLYA SING FOR LOVE TURN
Pawni Pandey who sang the superhit ‘Laila O Laila’ for RAEES andmany mmore superhit films like BAREILLY KI BARFI has now rendered another sparkling, blasting, intoxicating item number ‘Dil Hai Antique Mood Hai Romantic’ for Nirmal Rise Pvt. Ltd. presents Nirmal Creations’ LOVE TURN, a romantic,musical, suspense-thriller at SRS Recording Theatre. Shahid Mallya ( from ‘Khamoshi’ from UDTA PUNJAB fame ) also rendered one song foir the film while Tarannum Malik( who has sung for EK THA TIGER and many more films) rendered the third song for the film..
Gargi Roop Singh also rendered the fourth song for the film which is being produced by Sunil Yadav and Pradeep Kumar Yadav and is directed by Sreenivas. The songs have been written and composed by Raj Hans.DoP: Saanu Sinha The cast of the film is being finalised and the film will go on the floors in Lucknow shortly with a start-to-finish shooting stint.
Popular Pair of Guru & Chela Power Star Pawan Singh & Super Star Arvind Akela Kallu Once Again In Saiya Superstar
गुरु चेला फिर से एक साथ बिहार, झारखण्ड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में 1 दिसंबर से
गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे पावर स्टार पवन सिंह और युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के लाजवाब अभिनय से सजी श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ 1 दिसंबर से बिहार, झारखण्ड, मुंबई, गुजरात और नेपाल के सिनेमाघरों में भव्य प्रदर्शन की जायेगी। इस फिल्म में एक बार फिर गुरु चेला एक साथ रुपहले परदे पर नज़र आने वाले हैं। बता दें कि पवन सिंह को अरविन्द अकेला कल्लू अपना गुरु मानते हैं और उनसे हमेशा सीखते रहते हैं। भोजपुरी सिनेमा के यंग्रीयंग मैन सुपरस्टार व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह और भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की लकी जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस फिल्म को बिहार और झारखंड में इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण सिन्हा रिलीज कर रहे हैं। मेगा बजट की इस फिल्म के निर्माता जाने माने फिल्म मेकर प्रेम राय हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। लेखक धनंजय कुमार हैं।
इस फिल्म में यंग्रीयंग मैन पवन सिंह नये लुक में दर्शकों को बहुत रोमांचित करने वाले हैं। पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब मनोरंजन करने वाली है। साथ ही अरविन्द अकेला कल्लू भी एक अलग अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। नवोदित शिखा चौधरी इस फिल्म से सिनेजगत में पदार्पण कर रही हैं। यह फिल्म भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांस वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले से ही दर्शकों के बीच बहुत सराहा जा रहा है। पवन सिंह कहते हैं कि बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनायी गयी है। यह फिल्म देखकर दर्शकों को बहुत आनंद आयेगा। फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने कहा कि हमने दर्शकों के भरपूर मनोरंजन को ध्यान में रखकर फिल्म का निर्माण किया है। उम्मीद है कि दर्शक खूब आनंदित होंगे। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार का कहना है कि फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी। फिल्म के सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। गीत मनोज मतलबी, आर आर पंकज, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखे हैं जबकि संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। छायांकन फिरोज खान, नृत्य निर्देशन रामदेवन, मारधाड़ बाजीराव का है। कला अंजनी तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर राकेश सिंह हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, शिखा चौधरी, संजय पाण्डेय, राज प्रेमी, संजय यादव, कृष्णा कुमार, बृजेश त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, संजय वर्मा, अभय राय, सलिल सुधाकर, सकीला मजीद, इला पांडेय, धामा वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुधाकर मिश्रा, रश्मि शर्मा, दिव्या सिंह, निरंजन चौबे, कमलाकांत मिश्रा, जफर खान, एच.एस. द्विवेदी, रागिनी राय, सोनी पटेल, शिवेश तिवारी, राकेश सिंह, मोनू आदित्य सिंह, सोनी झा, माही तिवारी, तमन्ना सिंह, सपना श्रीवास्तव आदि हैं।
—–P.R.O. Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap
Nidhi Jha Gangster Dulhaniya, Satya Fame Wears Wedding Dress Weighing 25 Kg
लूलिया गर्ल निधि झा गैंगस्टर दुल्हनियाँ बन रचाई शादी, पहना 25 किलो वजन का दुल्हन का लिबास
इसी वर्ष प्रदर्शित हुई भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉक बस्टर फिल्म सत्या में पावरस्टार पवन सिंह के साथ लूलिया गाने से सिनेप्रेमियों के दिलों की धड़कन लूलिया गर्ल अदाकारा निधि झा ने शादी रचा ली है। इस शादी के शुभ अवसर पर निधि ने जो शादी का लहंगा पहना था, उसका वजन 25 किलो था। जिसे पहनकर निधि बहुत सुन्दर दुल्हन लग रहीं थीं। निधि झा की शादी पिछले दिनों जमशेदपुर में अभिनेता गौरव झा के साथ पूरे रश्मों व रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर निधि की मम्मी भी मौजूद थीं, जिन्होंने निधि और गौरव को आशीर्वाद दिया। इस माहौल में सदाबहार गीत जब तक होवे न फेरे सात, तब तक बबुआ नहीं बबुनी… से चार चांद लग जाता है।
आप सभी अगर यह सुनकर सोच में पड़ गये होंगे तो हम साफ साफ बता देना चाहते हैं कि यह सारा माजरा आप सभी की चहेती लूलिया यानि निधि की शादी निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनियाँ के एक दृश्य का है। इस फिल्म में वे केंद्रीय भूमिका में हैं और उनके नायक हैं गौरव झा। फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया की शूटिंग इन दिनों जमशेदपुर में की जा रही थी। इस फिल्म में पहली बार निधि झा जबरदस्त एक्शन करती नजर आयेंगी। फ़िलहाल इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और प्रदर्शित होगी तो निधि का एकदम अलग अंदाज देखकर दर्शके दांतो तले उंगली दबा लेंगे। जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता कुमार विवेक हैं तथा निर्देशक सौरभ सुमन हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार निधि झा के साथ गौरव झा, ग्लोरी मोहंता, संजय पांडेय आदि हैं।
—————Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap
Niruhua Hindustani-2 viewership 4 Million Views In 2 Days on Youtube
दो दिन में 4 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ ने
जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की सुपर डुपर हिट फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी की सीक्वल फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ अब यू ट्यूब पर भी धमाल मचा रही है। यू ट्यूब पर बहुत तेजी से देखे जाने वाली यह फिल्म जबरदस्त रिकॉर्ड बना रही है। जी हाँ, सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ की पूरी फिल्म को 2 ही दिन में 4 मिलियन व्यूज यू ट्यूब पर मिला है। वेव म्यूजिक कम्पनी ने इस फिल्म को अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसे सिनेप्रेमियों का खूब देखा जा रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही धूम मचा चुके हैं। गौरतलब है कि फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ के निर्माता राहुल खान हैं, जिन्होंने निरहुआ हिन्दुस्तानी का भी निर्माण किया था। ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ के निर्देशक मजुल ठाकुर हैं। निरहुआ और आम्रपाली दूबे के साथ इस फ़िल्म से एक नई अदाकारा संचिका बनर्जी भी लांच हुई थी, जिन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला। जुबलीस्टार निरहुआ और आम्रपाली दूबे ने दर्शको के इस प्यार से अभिभूत होकर बताया कि ’अच्छी फिल्मों का दर्शक इंतजार करते ही रहते हैं। ’निरहुआ हिन्दुस्तानी’ की तरह ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ को भी दर्शकों ने सिनेमाहाल में कई बार देखा था, यही वजह है कि यू ट्यूब पर लांच होते ही दर्शको ने उसे हाथों हाथ उठा लिया।’
उल्लेखनीय है कि ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ का निर्माण निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत, राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। कथा मंजुल ठाकुर तथा संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, आजाद सिंह, श्याम देहाती, संतोष पुरी ने गीतों को लिखा है जबकि संगीतकार छोटे बाबा व मधुकर आनंद ने गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं। छायांकन सरफराज राशिद खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ अंदलीब पठान, संकलन संतोष हरावड़े, कला नाजिर शेख, वेशभूषा कविता सुनीता का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य कलाकारों में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, नवोदित तारिका संचिता बनर्जी, प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय, अयाज खान, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, रीतू पाण्डेय, संजय महानंद, संजय वर्मा, लेजली त्रिपाठी, आशीष शिंदे, हेमलाल, रीमा सिंह, वैभव राय, देव सिंह, प्रेम दूबे, संतोष पहलवान, रवि शंकर जैसवाल, धामा वर्मा, असगर, साहिल शेख, दिवाकर श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, जे पी सिंह, पल्लवी कोली, जयंत पाटेकर, रंजीत रंदीव, अलोक झा, अनूप झा, इमरान, सुप्रिया अंश चौबे, सोनू पाण्डेय, अंजली, दिलीप यादव, संजना सिंह, सुचित्रा पाटेकर व आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं तथा विशेष भूमिका में प्रदीप यादव हैं।
————P.R.O.-Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap
Niruha Music World Double Bonanza for Viewers on Digital Platform
निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड का डबल धमाल
निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड का सिक्का इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर चल रहा है । एक ओर जहां उनके गाने यू ट्यूब पर धूम मचा रही है वही फिल्मो के व्यू में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है । इसी सप्ताह निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई उनकी दो फिल्मो निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ रिक्शावाला 2 ने साढ़े तीन करोड़ की व्यू का आंकड़ा क्रॉस किया है । यानि दोनों ही फिल्मो को यू ट्यूब पर 7 करोड़ से भी अधिक लोगो ने देखा है ।
उल्लेखनीय है कि यू ट्यूब पर देखी जाने वाली सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी है जबकि निरहुआ रिक्शावाला 2 दूसरे नंबर पर है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की गई बेटा भी एक करोड़ 60 लाख व्यू पा चुकी है । आपको बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ रिक्शावाला 2 का निर्माण निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता प्रवेश लाल यादव ने किया था जबकि दोनों ही फिल्मो के निर्देशक थे सतीश जैन । जबकि बेटा का निर्माण पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले विकास कुमार ने किया था और उसके निर्देशक थे विशाल वर्मा । इन तीनो ही फिल्मो में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि दोनों ही फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी और यही वजह है कि जब डिजिटल प्लेटफार्म पर फ़िल्म आई तो लोगो ने इसे हाथों हाथ उठा लिया । ——Uday Bhagat (PRO)
Recent Comments