Posts made in June, 2023

Model And Actress Swati Lanke Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023

Posted by on Jun 30, 2023 in Awards | 0 comments

Model And Actress Swati Lanke Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023

Model and Actress Swati Lanke received the most prestigious award Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023 in the catagory Dynamic female Model Actress of the year on 11th June 2023 along with the television actors Ankit Raj, Twinkle Vasisht , Aditya Khurana, Femina Miss India 2020 RU & Bigboss 13 contestant Manya Singh & many more at Hotel Hyat Centric, Juhu, Mumbai.

Model And Actress Swati Lanke Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023

 

Read More

आविष्कार शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन पुरस्कार समारोह फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित

Posted by on Jun 30, 2023 in Breaking News | 0 comments

आविष्कार शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन पुरस्कार समारोह फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित

मुम्बई। आविष्कार शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2023 पुरस्कार समारोह फिल्म निर्माता डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित किया गया।

फिल्ममेकर्स डेन, एक प्रसिद्ध पैन इंडिया वीडियो प्रोडक्शन और मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी, जो फिल्मों, लघु फिल्मों, वेब श्रृंखला और संगीत वीडियो का निर्माण, प्रचार और वितरण करती है, ने प्रतिष्ठित अविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया है। यह आयोजन हमारे समुदाय के भीतर फिल्म निर्माताओं की अविश्वसनीय नई प्रतिभाओं को समर्थन और प्रदर्शित करने की हमारी चल रही प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा और कहानी कहने के जुनून के साथ, फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) ने खुद को पूरे भारत में उद्योग में एक अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित किया है। जिसकी समर्पित टीम अत्याधुनिक पोस्ट-प्रोडक्शन सेवाओं सहित व्यापक वीडियो उत्पादन सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करती है। कम्पनी उच्च गुणवत्ता वाली प्रस्तुतियाँ देने की अपनी क्षमता पर गर्व करती है जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ती है।

रमेश भंडारी का कहना है कि आविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन करके, हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना है जो प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और लघु फिल्मों के माध्यम से कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाने का अधिकार दे।

यह अविष्कार का अब तक का पहला संस्करण है और हमें यह देखकर खुशी हुई कि हमें प्रतियोगिता में 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 150 से अधिक प्रविष्टियाँ मिलीं, जिनमें 3 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में भी शामिल थीं, जिनमें से एक फ्रांस, रोमानिया और पाकिस्तान से थी। जूरी को विजेताओं का निर्णय लेने में कठिन समय लगा। कुछ फिल्मों की गुणवत्ता वास्तव में असाधारण है। सर्वश्रेष्ठ फिल्में पाने के लिए इन फिल्म निर्माताओं द्वारा की गई असाधारण मेहनत और रचनात्मकता को देखकर खुशी होती है।

एफएमडी पूरे भारत में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, चाहे वह फिल्में हों या संगीत और अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से उन्हें बढ़ावा देगा। हम पहले ही हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मराठी आदि विभिन्न भाषाओं में 25 से अधिक वीडियो जारी कर चुके हैं और संगीत वीडियो निर्माताओं और लघु फिल्म निर्माताओं को अपनी सामग्री जारी करने के लिए हमसे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

आविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह, जहां हम इन दूरदर्शी फिल्म निर्माताओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे। यह कार्यक्रम उत्साह, प्रेरणा और कहानी कहने की कला के प्रति गहरी सराहना से भरी शाम होने का वादा करता है।

आविष्कार शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन पुरस्कार समारोह फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित

Read More

निर्माता महेंद्र धारीवाल, ऎक्ट्रेस सिमृता संधू और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” ने लहराया सफलता का परचम

Posted by on Jun 30, 2023 in Albums | 0 comments

निर्माता महेंद्र धारीवाल, ऎक्ट्रेस सिमृता संधू और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” ने लहराया सफलता का परचम

बिग बॉस से चर्चा में आए प्रतीक सहजपाल अब अभिनेत्री सिमृता संधू के साथ लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” में नजर आ रहे हैं जो ज़ी म्युज़िक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। नहले पे दहला सहित कई फिल्मों के निर्माता महेंद्र धारीवाल और रॉकी संधू द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस जबरदस्त वीडियो में सिमृता संधू का लुक और उनकी अदाकारी देखने लायक है।

मुम्बई के व्यंजन हॉल में इस गाने की शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर गाने की पूरी टीम मौजूद रही। इसके वीडियो डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय हैं। इस म्युज़िक अल्बम के म्युज़िक डायरेक्टर संजीव अजय, गीतकार संजीव चतुर्वेदी, सिंगर सृष्टि भंडारी और शहजाद अली हैं।

इस गाने के लॉन्च के अवसर पर कई सेलेब्रिटीज़ मेहमान के रूप में मौजूद रहे जिनमे गेस्ट ऑफ ऑनर जितेंद्र गुलाटी (जिंदी भाई) का नाम उल्लेखनीय है।

इस गाने में ऎक्ट्रेस सिमृता संधू का आकर्षक लुक और अलग सा जलवा नजर आ रहा है। इस सॉन्ग को लेकर काफी उत्साहित सिमृता संधू ने कहा कि यह काफी अलग तरह का गीत है जिसमें प्रतीक सहजपाल के साथ केमिस्ट्री बड़ी खूबसूरत है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह वीडियो खूब पसन्द आ रहा है। मैंने इस वीडियो के लिए खूब तैयारी की थी, रिहर्सल किया, घुड़सवारी सीखी। हालांकि यह मेरा पहला म्युज़िक वीडियो है लेकिन प्रतीक ने काफी अच्छे ढंग से को-ऑपरेट किया।

बॉलीवुड के विख्यात निर्माता महेंद्र धारीवाल ने बताया कि प्रतीक को हमने इसलिए इस वीडियो में कास्ट किया क्योंकि वह यूथ में काफी लोकप्रिय हैं। बिग बॉस से शोहरत पाई है, कई और टीवी शोज़ कर चुके हैं, उनका लुक और अदाकारी दर्शकों को पसन्द है। मैं उनके साथ और भी म्युज़िक वीडियो लेकर आ रहा हूँ। अगले माह मेरे दो गाने प्रतीक के साथ रिलीज होंगे।”

प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिमृता संधू भले ही नई अभिनेत्री हैं मगर वह काफी प्रोफेशनल हैं। उन्होंने एक्टिंग, डांस और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है। यह गीत बिल्कुल किसी फिल्म का गीत लग रहा है, दर्शकों को इसकी कहानी पसन्द आ रही है। घोड़े के साथ एक सीन करते हुए सिमृता संधू बाल बाल बचीं, मगर गिरकर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, यह उनके पैशन की निशानी है।”

इस सॉन्ग की मार्केटिंग और प्रोमोशन फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा बखूबी की जा रही है।

 

निर्माता महेंद्र धारीवाल, ऎक्ट्रेस सिमृता संधू और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” ने लहराया सफलता का परचम

Read More

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म “Twelve Hours 12 घंटे” 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च

Posted by on Jun 29, 2023 in Exclusive News | 0 comments

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म “Twelve Hours 12 घंटे” 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की अपकमिंग हिंदी फिल्म “Twelve Hours 12 घंटे” अगले माह 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता अरुण खंडागळे की इस फ़िल्म का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहाँ फ़िल्म  के हीरो शिव किकोड़ सहित पूरी टीम उपस्थित थी। फ़िल्म का ट्रेलर और गीत सभी को पसन्द आया। यहां आए सभी मेहमानों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।

निर्देशक एस प्यारेलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 12 घन्टे फ़िल्म सेंसर हो चुकी है और इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है। फ़िल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह फ़िल्म दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी क्योंकि इसकी कहानी से लोग कनेक्ट करेंगे। यह एक कपल, एक परिवार की स्टोरी है।

आज जहां फिल्मों में इतना ज्यादा एक्शन और हिंसा दिखाई जा रही है ऐसे माहौल में यह फ़िल्म बड़े सॉफ्ट ढंग से दिल को छू लेगी। यह सिनेमा एक सच्ची घटना से प्रेरित है और मुझे लगता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक फ़िल्म 12 घंटे की जर्नी दर्शाएगी। सुबह 6 बजे से कहानी शुरू होती है और शाम 6 बजे इस थ्रिलर कहानी का अंत होता है।”

फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर एस प्यारेलाल ने आगे कहा कि फ़िल्म  के हीरो शिव किकोड़, सेकन्ड हीरो देव वाघमारे हैं, जबकि नितिन साल्वे ने पकिया भाई की भूमिका अदा की है। अरुण नलावड़े ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जो मराठी फिल्म श्वास के सह निर्माता थे। वह फ़िल्म 2004 के ऑस्कर पुरुस्कार में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री थी और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी के लिए अकादमी पुरस्कार में 6ठे स्थान पर थी। मुझे लगता है कि अरुण जी के बिना यह फ़िल्म अधूरी है। 12 घंटे फ़िल्म की हीरोइन लीना बी हैं, जिन्होंने अपने किरदार को बड़ी खूबी से जिया है हालांकि उनका चरित्र बड़ा जटिल, मुश्किल और इमोशनल था।”

राइटर डायरेक्टर एस प्यारेलाल ने कहा कि इस फ़िल्म में एक ही गीत है जिसे उदयपुर राजस्थान के एक बेहतरीन महल में, झील में फ़िल्माया गया है।

मैं निर्माता अरुण खंडागळे जी को दिल से आभार प्रकट करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई। पहले इस फ़िल्म के निर्माता कोई और थे एवं कोरोना काल के दौरान उनका निधन हो गया। उनके देहांत के बाद मुझे चिंता सता रही थी कि अब यह फ़िल्म कैसे बनेगी ऐसे हालात में निर्माता अरुण जी आगे आए और उन्होंने बाकी के काम की सारी जिम्मेदारी उठाई हालांकि बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फ़िल्म है मगर उन्होंने फिल्म के हर पहलू पर बहुत ध्यान दिया।

सह निर्माता डॉ राजेश उपाध्याय ने भी बुरे वक्त पर हमेशा साथ दिया और उनकी हौसला अफजाई की वजह से फ़िल्म सिनेमाघरों में अगले माह रिलीज होने जा रही है।”

राम कृष्णा शंकर प्रेजेंट्स फ़िल्म 12 घण्टे के गीतकार अनिल अहिरे, शिला झा, संगीतकार तुहिन बिस्वास, डीओपी पवन साहू, कोरियोग्राफर सीमा करण, फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान, सिंगर खुशबू जैन, लव कुमार, कास्टिंग डायरेक्टर किरण पटेल, प्रोडक्शन मैनेजर आलोक सिंह, एडिटर दिलीप प्रसाद हैं।

 

लेखक निर्देशक एस प्यारेलाल की हिंदी फिल्म “Twelve Hours 12 घंटे” 21 जुलाई को होगी रिलीज, ट्रेलर व म्युज़िक हुआ लॉन्च

Read More

मध्य प्रदेश में बघेल, फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

Posted by on Jun 29, 2023 in Exclusive News | 0 comments

मध्य प्रदेश में बघेल, फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

मुम्बई।  दुनिया में 6500 से भी अधिक भाषा बोली जाती है। यूँ तो हमारे देश में नोटों पर अंकित भाषाओं को राष्ट्रीय मानता दी गई है, किंतु अब तक करीब पचास क्षेत्रीय  बोली भाषा में फिल्मों का निर्माण हमारे देश में हो चुका है। जिसमें कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हमारे देश में बघेली बोलनेवालों की संख्या भी बहुत है। मध्य प्रदेश के लगभग ग्यारह जनपदों में यह भाषा प्रचलित है। मध्य प्रदेश के ऐसे ही क्षेत्र सीधी जिला के रहने वाले हैं अविनाश तिवारी, जो बघेली में फिल्म निर्माण करते हुए सीधी में एक फिल्मसिटी बनाने हेतु भी प्रयासरत हैं और उनकी बघेली फिल्म राजेन्द्र राठौड़ जी के निर्देशन में निर्मित ‘कुंवारापुर’ प्रदर्शन के लिए तैयार है।

गत वर्ष बघेली भाषा की पहली फिल्म ‘बुधिया’ प्रदर्शित हुई थी, इसके फिल्मकार अविनाश तिवारी ही थे। अब बघेली में दूसरी फिल्म ‘कुंवारापुर’ बनाई है। यह एक हास्य फिल्म है। निर्माता अविनाश तिवारी बताते हैं कि, ‘कुंवारापुर एक श्रापित गाँव है, वहाँ पर चालीस-पचास सालों से किसी की शादी नहीं हुई है। वहाँ प्रेम प्रकाश दहेज मुक्त शादी करता है और इसके पश्चात वह गाँव श्राप मुक्त हो जाता है। यह फिल्म इक्कीस दिनों की शूटिंग मध्य प्रदेश में करके पूरी की गई है।  इसमें अन्नपूर्णा द्विवेदी,  अविनाश तिवारी और असरानी समेत कई कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

विदित हो कि, अविनाश फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के लेखक अविनाश तिवारी खुद है। उनके लिखे गानों को संगीत की धुनों से सजाया है परवेश सिंह ने। नदीम अंसारी फिल्म के छायाकार हैं।

बता दें कि, फिल्म के निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ बहुत सारी विज्ञापन फिल्में, पचासों म्यूजिक वीडियो और ओटीटी के लिए एक फिल्म ‘शादी में सियापा’ निर्देशित कर चुके हैं। बघेली में उनकी पहली फिल्म है। वह भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका मानना है कि, आज दक्षिण भारतीय फिल्मकार अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाकर बहुत कमाते हैं। जो अपनी मातृभाषा की इज्ज़त करेगा, वह फिल्म इंडस्ट्री में राज करेगा। मैं भी अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाकर अच्छी फिल्में समाज को देना चाहता हूँ। क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म दर्शकों को पसंद आती हैं। निःसंदेह यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।

मध्य प्रदेश में बघेल, फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

Read More