Non Stop Khiladi Film Non Stop Photo Shoot

Posted by on Oct 31, 2017 in Bhojpuri Films, Latest News, Special News | 0 comments

Non Stop Khiladi Film Non Stop Photo Shoot

नॉन स्टॉप खिलाड़ी का नॉनस्टॉप फ़ोटो शूट

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो का प्रचलन बहुत ही कम है । मुहूर्त के पहले तो फ़ोटो शूट नही के बराबर होता है लेकिन मंगलवार यानि 31 अक्टूबर को शुरू हो रही  निर्माता निर्देशक संजय दियाली की नॉन स्टॉप खिलाड़ी के सभी किरदार का फोटो शूट किया गया । फ़ोटो शूट का उद्देश्य ना सिर्फ डिजाइन बनाना बल्कि मोशन पोस्टर के रिलीज के साथ फ़िल्म का मुहूर्त करना है । नॉन स्टॉप खिलाड़ी के एसोसिएट डायरेक्टर व सह निर्माता हैं हर्षित मिश्रा ।

फ़िल्म के सह निर्माता योगेश्वर गुप्ता और आयुष शर्मा  जो खुद एक दमदार किरदार में हैं । नॉन स्टॉप खिलाड़ी में  अंजना सिंह के साथ संजय दियाली की लॉन्चिंग हो रही है । जबकि साहिल शेख अब तक की अपनी भूमिकाओं से बिल्कुल अलग हैं । फ़िल्म  के अन्य प्रमुख कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर , संजय पांडे, आनंद मोहन , के के गोस्वामी, समर्थ चतुर्वेदी , संजय वर्मा ,  आयुष शर्मा , ग्लोरी मोहंता श्रवण तिवारी और प्रकाश विश्वकर्मा आदि शामिल हैं । नॉन स्टॉप खिलाड़ी के निर्माण नियंत्रक हैं शादाब सिद्दीकी , स्टाइलिस्ट हैं जवाहर लाल वर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत

Print Friendly, PDF & Email