Bhojpuri Films

इस शुक्रवार को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2

Posted by on Oct 17, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

इस शुक्रवार को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2

निर्माता रत्नाकर कुमार ने ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव फिल्म ‘संघर्ष 2’ इसी शुक्रवार 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर फैंस में बजबजा हुआ है। लोगों में खेसारी लाल यादव की दीवानगी देखी जा सकती है। खेसारी के फैंस ये जानने को बेकरार है कि संघर्ष 2 में खेसारी कैसे देश की रक्षा करेंगे।

हाल ही में फ़िल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकोक अच्छा प्रतिसाद मिला है। ट्रेलर में देशभक्ति का जज़्बा साफ साफ नजर आ रहा है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जाएगी। उसके एक सप्ताह पहले ही फिल्म एक और ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, हर किसी के लिए सरप्राइज है। यह ट्रेलर देखने से फिल्म संघर्ष2 के प्रति उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर में काफी कुछ नया देखने को मिला है। फिल्म डायरेक्टर पराग पाटिल का डायरेक्शन काबिले तारीफ़ है। खेसारी लाल यादव और उनकी बेटी कृति यादव का एक साथ बोला गया डायलॉग दिल को छू रहा है। विनीत विशाल का खल अभिनय और संवाद का अलग ही अट्रैक्शन है। मेघा श्री और माही श्रीवास्तव इस फ़िल्म से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली हैं।

गौरतलब है कि बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘संघर्ष 2’ में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के जबरदस्त किरदार देखने को मिलेंगे। फिल्म में खेसारी का किरदार एक दो नहीं बल्कि कई खलनायकों से लोहा लेते दिखाई देगा। संघर्ष-2 एक बिग बजट की फिल्म है। दुर्गा पूजा के दिन यह फिल्म रिलीज होगी।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी की प्रस्तुत इस फिल्म संघर्ष-2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल में दिखेंगी। खेसारी लाल इस फिल्म संघर्ष-2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे खलनायकों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार भी हैं।

इस शुक्रवार को रिलीज होगी निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2

Read More

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, इश्तियाक शेख बंटी, इकबाल इब्राहिम मकानी, प्रवीण कुमार की फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊँगी’ की शूटिंग शुरू

Posted by on Sep 29, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, इश्तियाक शेख बंटी, इकबाल इब्राहिम मकानी, प्रवीण कुमार की फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊँगी’ की शूटिंग शुरू

सांसद व भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर एक नई भोजपुरी फिल्म संपूर्ण परिवार के लिए लेकर आने वाले हैं, जिसका बड़ा ही यूनिक नाम है ‘मैं मायके चली जाऊंगी’। इस फिल्म का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा-पाठ, मंत्रोच्चारण के साथ आजमगढ़ के सुमेंदा गांव में तुषार सिंह के आवास पर किया गया। इस शुभ अवसर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, तुषार सिंह सहित आये हुए सभी गणमान्य जन को फ़िल्म निर्माता व डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण कुमार ने साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। फ़िल्म के भव्य मुहूर्त के शुभ अवसर पर प्रवीण कुमार ने सभी का तहेदिल से स्वागत और सम्मान किया। आये हुए सभी ने फिल्म की सफलता की कामना की और  फिल्म की पूरी यूनिट को बधाई दी।

बता दें कि मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग गाने से शुरू की गई, जो निरहूआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए पूरे गाँव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। आजमगढ़ में शूटिंग शुरू होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इस फिल्म में आजमगढ़ व आसपास के स्थानीय कलाकार भी नजर आएंगे।

इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक बार फिर करोड़ों दिलों के चहेते दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने खाँटी देहाती अन्दाज में दशकों से रूबरू होंगे और साथ ही घरेलू व घर-घर की चहेती संस्कारी बहु की भूमिका में आम्रपाली दूबे नजर आने वाली हैं।

बता दें कि जब-जब दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे एक साथ रुपहले परदे पर आते हैं तो आडियंस के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है और सबसे खास बात यह है कि उनकी फिल्में संपूर्ण पारिवारिक होती हैं। जिसमें उन्हें घर परिवार से जुड़े हुए किरदार में देखकर हर कोई मगन हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि ड्रीम कैचर प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊँगी’ के निर्माता इकबाल इब्राहिम मकानी, प्रवीण कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा हैं। डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव हैं। प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, प्रोडक्शन मैनेजर गौरव पटेल हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शुभम तिवारी, राधा सिंह, अमित शुक्ला, रजनीश झांजी, बीना पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दूबे, विद्या सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सोनाली मिश्रा, पूनम वर्मा आदि हैं।

बात करें फिल्म निर्माता व फिल्म वितरक प्रवीण कुमार की तो वे जब भी कोई फिल्म का निर्माण करते हैं तो सबसे पहले दर्शकों की पसंद का ध्यान रखते हैं, क्योंकि प्रवीण कुमार फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं तो उन्हें पता है कि दर्शक कैसा सिनेमा देखना पसंद करते हैं। इसलिए एक बार फिर वे दर्शकों की पसंद की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊँगी’ बना रहे हैं।

फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की बात करें तो उन्हें पारिवारिक और दर्शकों की पसंद का सिनेमा बनाने का हुनर आता है। उनके निर्देशन में बनी कोई भी फिल्म जब भी दर्शकों के बीच आती है तो दर्शक खुशीपूर्वक उस फिल्म को बहुत इंजॉय करते हैं।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, इश्तियाक शेख बंटी, इकबाल इब्राहिम मकानी, प्रवीण कुमार की फिल्म ‘मैं मायके चली जाऊँगी’ की शूटिंग शुरू

Read More

शिल्पी राज और आशुतोष रंजन का गाना ‘हेराइल हो कनबलिया’ हुआ रिलीज, ब्लू साड़ी में तोशी द्विवेदी ने गिराई बिजली

Posted by on Aug 11, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

शिल्पी राज और आशुतोष रंजन का गाना ‘हेराइल हो कनबलिया’ हुआ रिलीज, ब्लू साड़ी में तोशी द्विवेदी ने गिराई बिजली

भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के गाने हमेशा ही बहुत पसंद किए जाते हैं। वहीं सिंगर आशुतोष रंजन भी  अपनी बुलंद गायकी से श्रोताओं के दिल जीत रहे हैं। इस बार शिल्पी राज और आशुतोष रंजन का एक साथ नया सांग ‘हेराइल हो कनबलिया’ सिंगर आशुतोष रंजन के साथ ऑडियंस के बीच आया है। इस गाने को ‘एस आर रिकॉर्ड्स’ म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में पॉपुलर एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी ने ब्लू साड़ी में बिजली गिरा रही हैं। वह सिंगर आशुतोष रंजन के साथ खूब लटके झटके दिखा रही हैं। शिल्पी राज और आशुतोष रंजन की जुगलबंदी ने इस गाने को सुपर बना दिया है। इस पिक्चराइजेशन बहुत ही मनोरम लोकेशन पर किया गया है। इस गाने का सिचुएशन बड़ा कमाल का है, जो ठेठ भोजपुरिया है। इसीलिए यह सांग भोजपुरिया श्रोताओं को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने का बोल भी बड़ा प्यारा है।

इस गाने के वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के कान से बाली गिरने से होती है। कान में बाली ना होने पर वह पति से कानबाली गुम होने बात बताती हैं। इसी सिचुएशन पर सिंगर आशुतोष रंजन पूछते हैं कि ‘काहे मुँहवा फुलावले बाड़ू धनिया, भईल का बाटे तोहे परेशनिया, कइसे बनावले बाड़ू आपन हलिया…’

तो जवाब में सिंगर शिल्पी राज कहती हैं कि ‘हेराइल हो कनवा के कनबलिया, नईहर से मिलल रहे तीनतलिया, हेराइल हो कनवा के कनबलिया…’ वाकई भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए शिल्पी राज और आशुतोष रंजन ने ठेठ भोजपुरिया गाना दिया है।

‘एस आर रिकॉर्ड्स’ म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘हेराइल हो कनबलिया’ को मधुर आवाज में शिल्पी राज और आशुतोष रंजन ने गाया है। गीतकार मनू मधुरिया के लिखे इस गीत को संगीतकार राज गाजीपुरी ने मधुर संगीत से सजाया है। मिक्स सोनू गाजीपुरी, रिकार्डिंग मिथुन भाई, जितेंद गुप्ता ने किया है। इन गाने के निर्माता लाडो हैं। निर्देशक शिवम यादव हैं।

शिल्पी राज और आशुतोष रंजन का गाना ‘हेराइल हो कनबलिया’ के वीडियो में तोशी द्विवेदी ने गिराई बिजली

Read More

फ़िल्म निर्माता विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ शूटिंग गोरखपुर में प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह के साथ

Posted by on Jul 12, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

फ़िल्म निर्माता विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ शूटिंग गोरखपुर में प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह के साथ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मार्केटिंग हेड व फिल्म निर्माता विजय यादव ने सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, सुपर एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके पहले विजय यादव ने पिछले साल ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सुपर डुपर हिट फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद रवि किशन के शुभ हाथों संपन्न हुआ था। बिग लेबल बन रही इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यमिनी सिंह फ्रेश जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि वेव म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘हिंदुस्तानी’ का निर्माण बिग लेबल पर साँवरे फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड विजय यादव इस फिल्म के निर्माता हैं। को-प्रोड्यूसर श्रद्धा यादव हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक नील मणि सिंह ने। डीओपी माही शेरला, गीतकार छोटू सिंह यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा, सुनील झा ने। डांस मास्टर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर दिलीप यादव, एस. मल्लेश, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, ईपी अखिलेश राय हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज द्विवेदी, संजू सोलंकी, लोटा तिवारी, गजेन्द्र त्रिपाठी, ग्लोरी मोहन्ता, सोनिया मिश्रा, रिंकू आयुषी, सुष्मिता मिश्रा, अनुराधा यादव, अर्जुन यादव, इन्द्रसेन यादव, केशव राम हैं तथा मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह हैं।

फ़िल्म निर्माता विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ शूटिंग गोरखपुर में प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह के साथ

Read More

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में

Posted by on Jul 3, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में

भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी पहली ही फ़िल्म से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे राईजिंग स्टार रवि त्रिपाठी ने एक और फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में कर दी है। जी हाँ! फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी ने फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दिये हैं। कमाल के डायरेक्टर धीरज ठाकुर के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म के शुभ मुहूर्त पर फिल्म की पूरी यूनिट के साथ-साथ प्रमुख अतिथि फ़िल्म मेकर मनोज ओझा, वरिष्ठ संगीतकार कवि व शायर दीप मुहम्दाबादी, डायरेक्टर सचिन यादव, एक्टर आशीष कुमार बंटी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फिल्म के सफल होने की शुभकामनाएं दी।

इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान दे रहे जानी मानी हस्ती मनोज ओझा ने मुहुर्त का क्लैप दिया। उसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फ़िल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया।

गौरतलब है कि अपनी पहली फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ ही तहलका मचाकर एक्टर रवि त्रिपाठी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कम समय में मुकम्मल स्थान बना चुके रवि त्रिपाठी ने बहुचर्चित फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद अब फिर से फुल टू धमाल मचाने के लिए उसी फ़िल्म का सीक्वल ‘लव कनेक्शन 2’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ एक बार फिर खूबसूरत अदाकारा श्लेषा मिश्रा अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं। वहीं बंगाली बाला संजुक्ता राय भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है, जोकि फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें रोमांस, रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज है, जिससे ऑडियंस फुल एंटरटेनमेंट होगा।

उल्लेखनीय है कि कृतार्थ फ़िल्म क्रिएशंस प्रस्तुत फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ के निर्माता भीमसेन त्रिपाठी हैं। निर्देशक व लेखक धीरज ठाकुर हैं। डीओपी विजय मंडल हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। ईपी शाहिद आलम (जावेद) हैं। सुपर विजन बाय मनोज ओझा। मेकअप एन्ड हेयर टीम प्रकाश सोनी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय, राकेश बाबू, प्रकाश जैस, रमेश द्विवेदी, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, उल्लास कुड़वा, रमजान शाह, चन्दन सिंह आदि हैं।

बता दें कि टैलेंटेड एक्टर रवि त्रिपाठी बतौर हीरो इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आ रहे हैं और अपने जिला व ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं। रवि त्रिपाठी मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज, ग्राम टिकरा लालगोपालगंज के मूल निवासी हैं। उन्हें बचपन से फिल्म एक्टर बनने का सपना था, लेकिन घर वालों की शर्त थी पहले पढ़ाई पूरी करना और कोई व्यवसाय शुरू करना। रवि ने घर-परिवार का मान रखते हुए अपनी जगती आँखों से हीरो बनने का सपना देखते रहे। वे मुंबई में पिछले 10 वर्षों से रहकर आज्ञाकारी बालक की तरह कहा माना और बिजनेस सेट करने के बाद पिछले दो वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में कड़ा संघर्ष करते हुए मुकम्मल पहचान बनाने में कामयाब हुए। पहली भोजपुरी फिल्म लव कनेक्शन से स्टारडम हासिल कर पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री का अपनी ओर आकर्षित कर लिए। यह फ़िल्म जब ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी तो अच्छी टीआरपी हासिल की थी।

फिल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी की आने वाली फिल्में तेरा मेरा साथ रहे, मोहे साँवरिया, लव कनेक्शन 2 हैं।

 

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में

Read More

ऋषभ कश्यप गोलू, सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने तीसरे दिन भी आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में लहराया परचम

Posted by on May 15, 2023 in Bhojpuri Films | 0 comments

ऋषभ कश्यप गोलू, सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने तीसरे दिन भी आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में लहराया परचम

हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार तीसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में मिल रही है। 12 मई से रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ को बम्पर ओपनिंग मिली है। इस फ़िल्म ने आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में भी सफलता का परचम लहराया है। इस फिल्म में हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और सुपर डुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी रास आ रही है। सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी बहुत ही कमाल और धमाल की फिल्म बनी है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के कई सिनेमा हॉल के स्क्रीन पर धूमधाम से रिलीज की गई है।

हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी दर्शकों के बीच फुल टू धमाल मचा रही है। इस फिल्म में ऋषभ कश्यप बहुत ही शानदार किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका चैलेंजिंग रोल दर्शकों को खूब भा  रहा है। ऋषभ कश्यप गोलू के साथ टीवी सीरियल एक्ट्रेस विवृति चटर्जी, स्व. आकांक्षा दूबे, अयाज़ खान, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, नितेश गांगाणी, दीपक सिन्हा और बृजेश त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के पास है।

गौरतलब है कि श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा.लि. प्रस्तुत धमाकेदार भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। फ़िल्म के निर्माता राधेश्याम जीवराजजी लोहार, गजानन्द लाल सिंह चौहान व दिनेश अध्याप्रसाद तिवारी हैं। संगीतकार राजेश झा ने गीतकार सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, यादव राज व संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म की कथा-पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। छायांकन इमरान, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ हीरा लाल यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, कला संजय कुमार का है। निर्माण नियंत्रक अरशद शेख (पप्पू) हैं। सह निर्देशक इमरान अली, प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम व नीरज शर्मा हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

ऋषभ कश्यप गोलू, सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने तीसरे दिन भी आनंद चित्र मंदिर, वाराणसी में लहराया परचम

Read More